Saturday, April 19, 2025
HomeBLOGसाँप के काटने पर क्या करना चाहिए ?

साँप के काटने पर क्या करना चाहिए ?

अगर किसी व्यक्ति को सांप डस ले तो उस व्यक्ति को सबसे पहले उसको हिम्मत देना चाहिए कि उसको कुछ नहीं होगा |क्योंकि जब व्यक्ति के अंदर डर आ आ जाता है कि उसको सांप ने डस लिया है तो व्यक्ति डर से कांपने लगता है जिस से व्यक्ति का रक्तचाप {blood prasure } बढ़ने लगता है जिसकी वजह से सांप का जहर व्यक्ति के पूरे शरीर मे पहुचने लगता है और व्यक्ति कि मौत हो जाती है

अधिकांश घटना मे सांप से मरने वालों कि संख्या इसी प्रकार कि होती है |जिसको लोग आमतौर पर नजरंदाज कर देते हैं |

सांप के डसने के बाद क्या करना चाहिए -:

1-जिस व्यक्ति को सांप ने दस है उस व्यक्ति को उस दशा मे लेटा दें ,जैसे उस जगह (जहां सांप ने काटा है ) खून का प्रवाह काम हो |

2- सांप ने जिस जगह पर डंक मारा है ,उसके थोड़ा आगे से अंग को बांध दें जिस से रक्त प्रवाह उस अंग मे कम हो और जहर जल्दी से न फैले |

3 -व्यक्ति को अधिक चलने न दिया जाए |

4 -झाड़फूँक के चक्कर मे न पड़ कर नजदीकी डॉक्टर क पास ले जाएं |

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments